• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
Close

किला राजा महमूदाबाद

महमूदाबाद एस्टेट की स्थापना 1677 में इस्लाम के पहले ख़लीफ़ा के वंशज राजा महमूद ख़ान ने की थी। कोठी, या महल, 20 एकड़ के परिसर का हिस्सा है जिसे किला या किला कहा जाता है। कोठी अवध महल वास्तुकला का एक प्रमुख उदाहरण है, और पूरे मुगल काल में और बाद में ब्रिटिश औपनिवेशिक युग के दौरान महमूदाबाद के शासकों के लिए एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक और आवासीय परिसर के रूप में सेवा की। इसने 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिस समय कोठी को अंग्रेजों ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया था।

सामने से द्रश्य
View Image किला महमूदाबाद सामने से द्रश्य
दोपहर का द्रश्य
View Image दोपहर में किले का द्रश्य